कुसमुंडा २३ मार्च शहीद दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सतपाल सिंह


कुसमुंडा २३ मार्च शहीद दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन..
कोरबा – श्री राम मानस,हनुमंत सेवा समिति के तत्वाधान में हमारे देश की आजादी एवं अग्रेजों के अत्याचार ,और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले उन वीर शहीदों के बारे में आज की पीढ़ी जान सके कि कैसे अपने सब कुछ न्योछावर करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर कैसे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए ऐसे महान देश प्रेमियों को लोग जान सके और उनसे प्रेरित हो सकें ,उनके सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करें इस उद्देश्य से समिति ने शहीद नमन दिवस आज की शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम श्री शिव शनि मंदिर आदर्श नगर कुसमुंडा में 23.3.25को आयोजित किया।
सर्व प्रथम भारत माता की पूजन कलश प्रज्वलित किया गयाऔर शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए रंगोली से बनाई गई भारत माता के नक्शे के चारों तरफ एवं मंदिर प्रांगण में सजाई गई दीपक को प्रज्वलित किया गया जो बहुत ही मनमोहक लग रहा था ।
कार्यक्रम की शुरुआत रामशरण साहू द्वारा वन्देमातरम गीत की प्रस्तुति से किया गया तत्पश्चात क्रम बद्ध समिति के श्रीमती पुष्पा देवांगन,श्रीमती पिंकी सिंह और जया त्रिवेदी के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से शाहिद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर श्रीचंदन के निर्देशन पर बच्चों द्वारा शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के जीवन पर आधारित बहुत ही मार्मिक और सुंदर लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर दर्शकों की आँखें नम हो गई। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्तियों के द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की समापन रामशरण साहू एवं साथियों द्वारा कर चले हम फिदा जानू तन साथियों जैसे देश भक्ति गीत और भारत माता की आरती से हुई कार्यक्रम में कालोनी क्षेत्र के चारों पार्षद श्रीमती बाल्की कुजूर ,श्रीमती आशा साहू,श्री दिलीप दास ,एवं श्री निक्कू कुकरेजा
वरिष्ठजनों में के के एस चंदेल शशिभूषण की उपस्थितिके साथ बहुत संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत मंडली के योगेश साहू ,रामफल महतो,रामधनी,श्रवण कुमार साहू, समे यादव, शिवराज राठौर, हरप्रसाद देवांगन ,श्रीमती पुष्पा देवांगन ,श्रीमती पिंकी सिंह एवं साज सज्जा मेंअंजू मंजू पांडे,काजल,ऋतु रानी साहू ,निशा साहू की अहम भूमिका रही।