AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza KhabarTrending News

वन नेशन वन इलेक्शन का छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

One Nation One Election: छत्‍तीसगढ़ के डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए वन नेशन, वन इलेक्‍शन का समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा, व्यक्तिगत स्तर मैं एक देश एक चुनाव का स्वागत करता हूं। यह नया नहीं, पुराना ही आइडिया है।

कई दिनों से ये मामला देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्‍होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि इसके दो दृष्टिकोण हो सकते हैं। एक तात्‍कालिक और दूसरा दूरगामी राजनीतिक प्रभाव देखा जा सकता है।

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से 18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद देशभर में एक देश एक चुनाव की चर्चा तेज हो गई।

हालांकि सत्र के एजेंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि सरकार महिला आरक्षण और एक देश एक चुनाव जैसे विधेयक ला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *