Chhattisgarh: खस्ताहाल सड़कों पर कांग्रेस का फिशिंग प्रोटेस्ट, पानी भरे गड्ढों में डाली जालियां

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. यह विरोध शहर की सड़कों की खराब हालत को लेकर किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क के गड्ढों में भरे पानी में जाल डालकर मछली पकड़ते हुए नजर आए. सड़क पर यह नजारा देखकर कुछ देर के लिए राहगीर हैरान हो गए.
मुख्यधारा में लौटे पूर्व नक्सली: पखांजुर में शादी के बंधन में बंधे, हिंसा छोड़ अपनाई नई जिंदगी
दरअसल, दंतेवाड़ा के बारसूर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ है. इन गड्ढों के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खस्ताहाल सड़क को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रविवार को विरोध किया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर हुए गड्ढे में भरे पानी में जाल डालकर मछली पकड़ने का नाटक कर विरोध जताया.
सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन: स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव और भाजपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज
प्रदेश में चल रही ट्रिपल इंजन की सरकार
प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेसी नेता विमल सुराना ने कहा कि सरकार की अनेदखी के कारण शहर की सड़कों की हातल खराब है. जगह-जगह गड्ढों हो गए हैं, जिनमें पानी भरा है. उन्होंने कहा कि यहां ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है, ऐसी सरकार अगर चलेगी तो रोड पर गड्ढे होना स्वाभिक है, जिला मुख्यालय के पास यह हालात हैं तो दूर-दराज के इलाके में क्या हालात होंगे यह सोचा जा सकता है.