छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह की जे.पी. नड्डा से बैठक, प्रदेश भाजपा की मजबूती और चुनाव रणनीति पर हुई चर्चा

नई दिल्ली/रायपुर: संसद भवन में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों और संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में संगठन को और मजबूत बनाने, आगामी चुनावों की रणनीति तथा जनता से जुड़ाव बढ़ाने के विषयों पर सार्थक संवाद हुआ।
BIG BREAKING: चैतन्य बघेल को 5 दिन की ED कस्टडी
रमन सिंह ने बताया कि नड्डा जी से हुई चर्चा बेहद उपयोगी रही और इससे संगठन को नई दिशा एवं ऊर्जा प्राप्त होगी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में भाजपा संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता को बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। आगामी राजनीतिक गतिविधियों और योजनाओं पर भी महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए गए। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने हाल ही में कई अहम रणनीतिक निर्णय लिए हैं, जिनके मद्देनज़र यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।