छत्तीसगढ़: चोरी करने में एक्सपर्ट 10 महिलाएं गिरफ्तार, सभी पड़ोसी राज्यों के

दुर्ग : प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम फिर एक बार चोरों के टारगेट पर है. नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़िया में शिव महापुराण कथा आयोजित है. इस दौरान कथा के पहले ही दिन चोरी करने की कोशिश करते हुए नंदिनी थाना पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपित महिलाएं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. नंदिनी पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है.
बता दें, ग्राम कोड़िया में शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया गया है. वहां एमपी के सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचन कर रहे हैं. आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा. इस कथा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है. श्रद्धालुओं के साथ ही यहां पर चोर बदमाश भी सक्रिय हैं. कथा के पहले ही दिन नंदिनी पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं भीड़ में गहने और अन्य सामान चोरी करने का प्रयास कर रही थीं. लोगों ने महिलाओं की संदिग्ध गतिविधि को देखकर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.





