Chhattisgarh : लोहारीडीह पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम : प्रशांत साहू के परिजनों को सौंपा 10 लाख रुपये का चेक, ग्रामीणों के साथ किया भोजन
छत्तीसगढ़। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तथा पंडरिया विधायक भावना बोहरा लोहरीडीह गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हिंसा पीड़ित साहू परिवार से मुलाक़ात की। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने जेल में प्रशांत साहू की मौत के मामले में उसके परिजनों को ₹10 लाख का चेक सौंपा और दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके हालात को समझा।
बता दें कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर लोहारीडीह गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। शिविर में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है, और दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री टंकराम वर्मा ग्रामीणों के साथ भोजन करेंगे। पीड़ितों से मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आश्वासन दिया कि सरकार हर चीज की व्यवस्था कराएगी और ग्रामीणों को किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी।