
छत्तीसगढ़ में आप पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची,कोरबा से विशाल केलकर होंगे आप के प्रत्याशी
दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अब धीरे धीरे पूरे देश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावो में अपने प्रत्याशी उतार रही है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में पार्टी ने यहां के लिए आप प्रत्यासियों की पहली लिस्ट जारी की है जिसमें १०विधानसभा प्रत्यासियों की घोषणा की गई है। जिसमें कोरबा से आप पार्टी ने इंजीनियर विशाल केलकर को अपना उम्मीदवार बनाया है,विशाल केलकर जिले की जर्जर सड़को के लिए मुखरता के साथ आंदोलन करते आ रहे हैं। साफ और ईमानदार छवि के विशाल केलकर को अपनी जीता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कोरबा विधानसभा की जनता से अपील की है कि जिस तरह से बहुत कम समय में दिल्ली और पंजाब में बड़ी तेजी से गरीबों के हक में विकास कार्य में किए गए है उसी तर्ज में छत्तीसगढ में जमीनी स्तर पर विकास कार्य किए जायेगें।आप पार्टी को एक बार अवश्य अवसर मिलना चाहिए। कोरबा के अलावा ९ अन्य विधानसभा केलिए उम्मीदवारों को घोषणा की गई है देंखे लिस्ट….