ChhattisgarhKorba

कोरबा – सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे जा भिड़ा बाइक सवार, सिर पर लगी गंभीर चोट, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल..

ओमकार यादव

कोरबा – सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे जा भिड़ा बाइक सवार, सिर पर लगी गंभीर चोट, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल..

कोरबा – जिले के कोरबा – कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत सर्वमंगला चौक से कुछ दूर पहले सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर ( HR 46 F 4182) से बरमपुर की ओर से आ रहा बाइक सवार जा टकराया। घटना आज बुधवार की सुबह तकरीबन 10 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर सर्वमंगला पुलिस प्रभारी वैभव तिवारी मौके पर पहुंचे, चालकों की मदद से घायल को सड़क से उठाकर अपनी ही पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बरमपुर की ओर से कोरबा जा रहा था, और शराब का सेवन किए हुए था,जिस वजह से सड़क से नीचे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ा। हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उसे सिर पर गंभीर चोट लगी है। सिर के गंभीर चोट को देखते हुए सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे एएसआई वैभव तिवारी ने बिना समय गंवाए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दें पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चलाने के दौरान लगातार यातायात नियमों का पालन करने की बात कही जाती है बावजूद इसके लोग बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाते हैं, कई शराब पीकर वाहन चलाते हैं,ऐसे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। लिंक पर जाकर देखें वीडियो खबर.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=Bkn61aQ6C89o3tnY