AAj Tak Ki khabar

बारिश से पूर्व सड़क बनी तालाब,फोरलेन सड़क में नही पानी निकासी की व्यवस्था,आगे बरसात में होगी और अधिक परेशानी

बारिश से पूर्व सड़क बनी तालाब,फोरलेन सड़क में नही पानी निकासी की व्यवस्था,आगे बरसात में होगी और अधिक परेशानी… पहले देखे वीडियो…

कोरबा – जिले की बहुप्रतीक्षित सड़क कोरबा कुसमुंडा फोर लेन सड़क पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की निगरानी में बन रही है,जो इस बरसात भी पूरी तरह से नही बन पाई है और जिन स्थानों पर बन गई है वहां थोड़ी देर हो रही बरसात ने काम की पोल भी खोल कर रख दी है, क्योंकि कुछ ही देर की बारिश से यह मार्ग कई स्थानों पर जलमग्न हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात का पानी सड़क पर ही तालाब के समान भरा पड़ा है। ये स्थिति कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत विशेषतः दो स्थानों पर निर्मित हो रही है,जिसमें पहली विकास नगर गुरुद्वारा के ठीक पीछे और गेवरा रोड स्टेशन से कुछ ही दूर पहले की है,यहां बीते मंगलवार की देर शाम हुई बारिश से फोर लेन सड़क लगभग १०० मीटर तक लबालब पानी से भर गई जिससे इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया। भारी भरकम वाहन भी इस लबालब भरे पानी की वजह सी सीधी फोर लेन रास्ते को छोड़ व्यवसायिक मार्ग का उपयोग करने लगे। वहीं बरमपुर मोड से आगे की भी नई बनी सड़क की भी यही स्थिती है,यहां भी सड़क पर पानी भर रहा है। आपको बता दें इस स्थानो पर पानी भरने की मुख्य वजह पानी निकासी के लिए किसी तरह की भी व्यवस्था नहीं होना है,जबकि इस स्थान की भागोलिक स्थिति शुरू से ही नजर आ रही है। विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारा के पीछे विरक बस ऑफिस से शिवमन्दिर चौक तक फोर लेन सड़क के ठीक बगल फोर लेन सड़क से कुछ इंच ऊंची व्यवसायिक दुकानों से लगी डामरीकरण सड़क है। एक ओर ये सड़क दूसरी ओर फोर लेन की सड़क, जिस वजह से बारिश का पानी दोनो ही सड़कों के बीच रुक रहा है। इसके अलावा यही पर इमली छापर चौक की ओर ओवर ब्रिज की चढ़ाई भी शुरू होनी है। जिससे आने वाले दिनों में ओवर ब्रिज सड़क के साथ बारिश का पानी भी इसी स्थान पर उतरेगा, जहां आज पानी भरा हुआ है। समय रहते इस दिशा में ध्यान नही दिया गया तो सड़क पर बने तालाब को नहर बनने में देर नहीं लगेगी। लोगों को सड़क बनने के बावजूद परेशानी से जूझना पड़ेगा और सड़क खस्ताहाल होगी अलग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *