ट्रेलर हुई पलटी – शॉर्ट कट का चक्कर पड़ा महंगा,लक्ष्मण नाले में गिरी ट्रेलर
कोरबा – शॉर्ट कट का चक्कर एक भारीवाहन का बड़ा महंगा पड़ गया,खदान जाने के जल्दबाजी में कच्चे रास्ते में ट्रेलर वाहन को उतार दिया जिससे वह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे के कवरेज के दौरान चालक मौके से गायब मिला। देखें घटनास्थल की वीडियो..
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर मुस्कान पेट्रोल पंप के ठीक बाजू में कच्चे रास्ते में से होकर कुसमुंडा थाना चौक की ओर जाने वाले रास्ते में एक खाली ट्रेलर (CG 12 BH 4515) अनियंत्रित होकर पलट गई और लक्ष्मण नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है की इस कच्चे मार्ग का प्रयोग दुपहिया वाहन करते है, परंतु जल्दबाजी के चक्कर में चारपहिया और ट्रेलर वाहन भी गुजरने लग जाते है। बीते बुधवार की देर रात भी इसी जल्दबाजी के चक्कर में यह ट्रेलर कच्ची सड़क से नीचे उतर कर बाई ओर नाले की तरफ पलट गई,गनीमत ये रही की की दाई ओर नही पलटी अन्यथा कई कच्चे मकान जमीदोश हो जाते,लोगों की जान पर बन आती। पुलिस को चाहिए की ऐसे ट्रेलर वाहन और चालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे ये आपने रास्ते को छोड़कर ना चलें और ना ही किसी की जान पर बन आए।