Chhattisgarh

कुसमुंडा में सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गढ्ढे में गिरी बच्ची,मौत

सतपाल सिंह

दुखद खबर – कुसमुंडा में सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गढ्ढे में गिरी बच्ची,मौत

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती में आज सुबह एक दुखद घटना में १३ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती निवासी सुनील दास महंत के घर के पीछे सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गढ्ढे में बारिश का पानी लबालब भरा हुआ था, जिसमें आज सुबह सुनील की १३ वर्षीय पुत्री दीक्षा महंत की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया की दीक्षा मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी। घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आपको बता दें आजकल बारिश के मौसम भी घर अथवा घर के आसपास निर्माण कार्य किए जा रहे है,ऐसे में नीव के लिए गढ्ढे भी खोदे जा रहे है, जिनमें इस तरह की घटनाएं हो रही है। ऐसे में सावधानी की बड़ी आवश्यकता है। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=3IB9fqqNw0Ltk6Pf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *