AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorbaNationalSECL NEWS

बिजली के दो खम्बों की वजह से रुका पड़ा है कोरबा कुसमुंडा फोर लेन का काम,आखिर कब बनेगी ये सड़क

बिजली के दो खम्बों की वजह से रुका पड़ा है कोरबा कुसमुंडा फोर लेन का काम,आखिर कब बनेगी ये सड़क…वीडियो…..

कोरबा – पेड़ होता तो काट देते,बिजली का खंभा है इसलिए अब तक टिका कर रखा है,जी हां कोरबा कुसमुंडा मार्ग चौड़ीकरण के लिए सैकड़ों वर्षों पुराने पेड़ो को काटा गया है,परंतु सड़क के बीचों बीच बिजली के खंबो को हटाने आज तक जहमत नहीं उठाई जा रही,जिस वजह से सड़क का काम रुका हुआ है। ठेकेदार को सड़क बनाना है, सड़क ठीक से बने और तय समय पर बने प्रशासन का जिम्मा हैं। सड़क निर्माण में जो भी अड़चन आएं उसे क्लियर कर के दिया जाए ये भी प्रशासन की जिम्मेदारी है, परंतु जब प्रशासन ही गंभीर निद्रा में हो तो सड़क ३ साल क्या ३० साल में ना बने। हम बात कर रहे हैं कोरबा – कुसमुंडा फोर लेन की जो बीते ३ वर्षो से बस बन ही रही है। महज ५.५ किलोमीटर की इस सड़क को बनाने में ३ से अधिक वर्ष का समय लग चुका है और अभी और कितने वर्ष लगेंगे ये कोई नही जानता, क्योंकि जिन स्थानों पर काम अधूरा पड़ा है उनमें से कुछ स्थान ऐसे है जहां आज तक काम शुरू ही नही हो पाया है। और जहां शुरू हुआ है वहां काफी अड़चने हैं। जिसमें से एक कुसमुंडा की ओर से कोरबा जाते वक्त बरमपुर मोड से थोड़ा पहले सीएसईबी की कन्वेयर बेल्ट स्ट्रक्चर खड़ी हुई है, इसी स्ट्रक्चर के समानांतर बिजली की तार गुजरी है जिनके लिए लोहे के पोल लगाए गए हैं, जिनमे से दो पोल फोर लेन सड़क के ठीक बीचों बीच खड़े हुए हैं, यहां छूटे हुए सड़क के पेंच को बनाने कई माह पूर्व खुदाई कर दी गई है, कुछ दूर ढलाई और बेस का काम भी हो चुका है परंतु इन खम्बो की वजह से आगे काम बढ़ नही पा रहा है, काम रुकने की वजह से यहां आए दिन जाम लगता है। ये खंबे कब हटेंगे और कब काम सुगमता से होगा ये जिम्मेदार ही जाने, परंतु इस वजह से जो परेशानी हो रही है इसे हर व्यक्ति जान रहा हैं, झेल रहा है। इसके अलावा बरमपुर नहर पुल का काम भी आधे अधूरे हालत में बंद पड़ा हुआ है। आगे डंफर पुल पर अंडर ब्रिज बनना है, उसका काम शुरू नही हुआ है। इमली छापर चौक पर ओवर ब्रिज का काम मुआवजे की मांग को लेकर लटका हुआ है। वहीं इमली छापर चौक से आगे लक्ष्मण नाले पर पुल बनना है,जिसका काम शुरू नही हुआ है। हालाकि जिन स्थानों पर पेंच बचे हुए थे,वे तेजी से बन रहे हैं, शिवमन्दिर चौक पर ढलाई हो चुकी है,जिसे आज खोल दिया गया है। इस मार्ग के खुलने से शिवमन्दिर चौक से डंफर पुल तक थ्रो आउट सीधी सड़क आम लोगों को मिल जायेगी। उसके आगे का हाल कब ठीक होगा भगवान ही मालिक है। अब जबकि जिले में चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं तो प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए बरसात आने से पूर्व फोर लेन सड़क के बचे हुए अड़चनों को ठीक कराते हुए काम को पूरा कराने का प्रयास करना चाहिए,ताकि आम लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *