Chhattisgarh

पार्षद को स्कूल से आउट कहने वाली प्रिंसिपल को प्रबंधन ने स्कूल से किया आउट

गेवरा से शेत मसीह की खबर ...

डीएव्ही गेवरा मामला – पार्षद ने प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मोर्चा,प्रबंधन ने हटाने दिया आश्वाशन, मीडिया में प्रिंसिपल रखा अपना पक्ष…प्रिंसिपल के हटाए जाने की खबर…. लिंक पर जाकर देखें वीडियो…..

https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=DGc3oNd6UNuqF5wN

कोरबा – जिले के गेवरा क्षेत्र अंतर्गत डीएव्ही पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा अग्रवाल और दीपका नगर पालिका पार्षद अनूप यादव के बीच का विवाद आज दिन भर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा । 

कल जहां एक ओर पार्षद ने आरोप लगाया था की संबंधित प्रिंसिपल द्वारा एडमिशन में अनियमिताताएं बरती जा रही हैं वही आज दूसरी ओर प्रिंसिपल मनीषा अग्रवाल द्वारा अपना पक्ष रखते हुए कहा गया कि पूरी एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करवाई जाती है जिसमे एसईसीएल प्रबंधन और स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य शामिल रहते हैं । 

दूसरी तरफ आज सुबह से ही पार्षद अनूप ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूल के बाहर टेंट गाड़कर प्रदर्शन किया और लगभग तीन बजे स्कूल में ताला मारने की बात कही । पार्षद अनूप यादव का समर्थन देने क्षेत्र क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल भी पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस की मांगों को वाजिब ठहराया । चूंकि स्कूल एस ई सी एल द्वारा वित्त पोषित स्कूल है तो बीच बचाव करने एवम मान मनौव्वल करने एसईसीएल के अधिकारी आते जाते रहे परंतु पार्षद अनूप यादव व साथी प्रिंसिपल को हटवाने की मांग पर अड़े हुए हैं । 

प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है की प्रिंसिपल मनीषा अग्रवाल क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का मान सम्मान नही करतीं एवम एडमिशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी जिम्मेदारी से जवाब नही देती हैं । वहीं मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रिंसपल ने भी अपना पक्ष रखा है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के सामने एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी , सीआईएसएफ जवान और पुलिसकर्मी भारी संख्या में डटे रहे । वहीं शाम होते होते सूत्रों के माध्यम से पता चल रहा है की सप्ताह भर के लिए प्रिंसिपल को हटा दिया गया हैं। प्रबंधन समिति बनाकर पूरे मामले की जांच करेंगी। आज के इस विरोध प्रदर्शन में पार्षद अनूप यादव , संतोष गुप्ता , पोशकदास महंत ,दिलीप सिंह , विशाल शुक्ला , विकास शुक्ला , बुधवारा देवांगन , अंजना जायसवाल , हर्षित देवी , सुशील गुप्ता , संतोष सिंह , अभिषेक सिंह , विकास सिंह , राधेश्याम सिंह , सानिध्य सोलंकी , निलेश साहू , दुर्गेश यादव , याबेश मसीह, दीपक साहू , रोहित जायसवाल , हितेश अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । 

वीडियो के माध्यम से लिंक पर जाकर देखें पूरी खबर….

https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=DGc3oNd6UNuqF5wN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *