संगठन के प्रयास से भूविस्थापित बच्चों के लिए स्कूल बस सेवा हुई शुरू, कुसमुंडा प्रबंधन का जताया आभार
ओमकार यादव
कोरबा – जिले की एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में अपनी जमीन देने वाले किसान अपने बच्चों की बेहतर भविष्य हेतु बेहतर शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं, परंतु विद्यालय आवागमन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की वजह से स्कूली बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल हो रहा था । इस समस्या को देखते हुए श्रम सेवा भू विस्थापित कामगार संगठन के द्वारा पिछले एक वर्ष से आवेदन निवेदन कर प्रयास किया जा रहा था। इसका परिणाम अब धरातल पर देखने को मिल रहा है। आज सोमवार को सेंट्रल एवं डीएवी स्कूल कुसमुंडा के बच्चों के लिए बस का शुभारंभ किया गया।
कुसमुंडा क्षेत्र के ग्राम जटराज , पाली , पडनिया , सोनपुरी , खैरभावना , कनबेरी के अभिभावक बच्चों को कोरवा , कुसमुंडा विद्यालय छोड़ने के लिए हमेशा परेशान रहते थे । कोरबा से कुसमुंडा चलने वाली स्कूल बस में बैठाने के लिए प्रतिदिन सर्वमंगला चौक जाना पड़ता था । बरसात में छोटे-छोटे बच्चों को घर से चौक तक छोड़ना मुश्किल हो रहा था । यह व्यवस्था कुसमुंडा प्रबंधन के द्वारा वैकल्पिक रूप से प्रदान की गई है। जिसके लिए सभी ने कुसमुंडा प्रबंधन,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का आभार जताया है। फिलहाल इस व्यवस्था को स्थाई रूप से व्यवस्थित करने सीएसआर या खनिज न्यास से प्राप्त करने हेतु आगे प्रयास किया जावेगा। अभिभावको की मंशा है कि उनके बच्चों को कुसमुंडा कोरबा के लिए बस सुविधा प्राप्त हो , जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हों सकें । इसके लिए श्रम सेवा भू विस्थापित कामगार संगठन कुसमुंडा प्रयासरत है।