शहर के बीच घुसे ट्रेलरों को दीपका पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा,की गई कार्यवाही
दीपका क्षेत्र से शेत मसीह की खबर....
कोरबा – जिले की दीपका पुलिस ने आज सुबह झाबर में तीन कोयला लोड ट्रेलरों को पकड़ा है । पुलिस को शिकायत मिली थी की कुछ ट्रांसपोर्टर शासन प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रहवासी क्षेत्रों के बीच से भारी मालवाहक गाड़ियों को पार कर रहे हैं। जिस पर आज रविवार को दीपका पुलिस ने दीपका में ही गाड़ियों को रोकने की कोशिश की, मगर ड्राइवरों ने गाड़ी नही रोकी और आगे भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया और झाबर में पुलिस के डर से ड्राइवरों ने गाड़ी रोक लिया। पुलिस द्वारा वाहन और वाहन में लोड कोयला से संबंधित आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई जिस पर चालकों ने पुलिस को सभी दस्तावेज सौंप दिए। पुलिस सभी दस्तावेज की जांच की जिसके बाद इन पर चलानी कार्यवाही की गई है। गौरतलब है की दो दिन पूर्व हो इस मार्ग पर स्कूटी सवार महिला एवम उनके दो बच्चों को ट्रक ने ठोकर मार दी थी,इस भयंकर दुर्घटना में परिवार बाल बाल बचा था। ऐसे में ट्रांसपोर्टर की ऐसी बड़ी लापरवाही किसी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। कार्यवाही की गई भारीवाहनें दीपका के ट्रांसपोर्ट कंपनी जय अम्बे रोड लाइंस की बताई जा रही हैं।