
तेज रफ्तार वाहनों पर चांपा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, चेकिंग के दौरान 10 ट्रैक्टर पकड़ा गया
वाहन मालिक को समझाइश देकर चालानी कार्रवाई कर छोड़ा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना चाम्पा क्षेत्र में मालवाहक वाहन जिसमें ट्रैक्टर,पिकअप के चालको द्वारा शहर में अत्यंत तेज रफ्तार से वाहन चलाने के संबंध में लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी इसी क्रम मे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (भापुसे) के निर्देशानुशार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीओपी (चांपा) श्री यदुमनी सिदार के मार्गदर्शन मे ऐसे वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा से एक टीम तेज रफ्तार वाहनों पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जो टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 10 वाहनों ट्रैक्टर को तेज रफ्तार चलाते पाया गया सभी वाहनों को थाना सुरक्षार्थ लाया गया तथा वाहन के स्वामी को बुलाकर शिकायत से अवगत कराया गया तथा ड्राइवर को वाहन नियंत्रित स्पीड में चलाने के संबंध में समझाइश दिया गया तथा वाहनों के कागजात को चेक किया गया एवं चालानी कार्यवाही किया गया
थाना चांपा पुलिस टीम द्वारा तेज रफ्तार वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी