Chhattisgarh

CG Transfers News: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में तबादले , कई पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में उच्च न्यायिक सेवा से जुड़े पदाधिकारियों का तबादला और नियुक्तियां की गई है। इस संबंध में विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से उच्च न्यायालय के स्थापना में महापंजीयक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

TRIPLE IT रायपुर में AI स्कैंडल: थर्ड ईयर छात्र पर 36 छात्राओं की अश्लील फोटो बनाने का आरोप

इसी तरह उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में उच्च न्यायालय की स्थापना में महापंजीयक के पद पर पदस्थ, मनीष कुमार ठाकुर को अब कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उच्च न्यायालय की स्थापना में महापंजीयक (सतर्कता) के पद पर नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में उच्च न्यायालय स्थापना में रजिस्ट्रार (सतर्कता एवं सूचना एवं अधिकार) के पद पर कार्यरत मंसूर अहमद को उच्च न्यायालय स्थापना में रजिस्ट्रार (सूचना एवं अधिकार) के पद पर नियुक्त किया गया हैं।