CG Road Accident : राखी की खुशियां गम में तब्दील, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी और मासूम गंभीर घायल

Road Accident: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Festival) के पावन पर्व पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में करंजी चौकी के दतिमा इलाके में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दम्पत्ति को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और आठ महीने का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों का ज़िला अस्पताल में इलाज जारी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
ट्रक ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
यह दर्दनाक घटना रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्यौहार के दिन हुई, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि शासन पीड़ित परिवार को न्याय मुआवजा दे और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए. मृतक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ राखी के त्यौहार पर ससुराल जा रहा था. वे सपकरा से करसू कसकेला की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सूरजपुर-भटगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. लोगों की मांग है कि ट्रेलर चालक को जल्द गिरफ़्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले.
तेज़ रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मारी, SP ने घायल को अस्पताल पहुंचाया
चक्काजाम के चलते मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. करीब एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.
अधिकारियों के नहीं पहुंचने से लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है. हालांकि स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है.





