Chhattisgarhछत्तीसगढ
CG Panchayat Election 2025: आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा नेत्री पर लगा आरोप; कांग्रेस ने EC से की शिकायत

CG Panchayat Election 2025 : नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा नेत्री और बाल कल्याण समिती की सदस्य उमा भारती श्रॉफ पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। कांग्रेस के विधि विभाग ने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में शिकायत की गई है।
विभाग को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि संवैधानिक पद पर बने रहने के बाद भी उनके द्वारा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत चुनाव प्रचार का दौर अपने अंतिम चरणों में पहुंच गया है। लेकिन अभी भी शिकवा शिकायत का दौर चल रहा है। इस बार निशाने पर भाजपा है। जिसकी नेत्री और बाल कल्याण समिती की सदस्य उमा भारती श्रॉफ पर आदर्श चुनाव आचार संहित के उल्लंघन का आरोप लगा है।
कांग्रेस के विधि विभाग ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। उमा भारती के बाल कल्याण समिति के सदस्य होने का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि वे एक संवैधानिक पद पर काबिज हैं, ऐसे में उनके द्वारा किस आधार पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
CG Panchayat Election 2025: आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा नेत्री पर लगा आरोप; कांग्रेस ने EC से की शिकायत
कांग्रेस का कहना है कि उमा भारती द्वारा वार्ड नंबर 18 और 51 के पार्षद प्रत्याशी के रुप में प्रचार-प्रसार तो किया ही गया। बल्कि महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का भी लगातार प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस ने इस दिशा में निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है।