Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Panchayat Chunav 2025: प्रदेश में अब तक 45.52 % वोटिंग, रायपुर जिले में 49.32 प्रतिशत मतदान, जानिए कहां कितने वोट पड़े…

CG Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 53 विकासखंड में जारी है. स्थानीय सरकार चुनने मतदाताओं में भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. प्रदेश में 1 बजे तक 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 43.50 % पुरुष और 46.12% महिला मतदाता और अन्य -5.77 प्रतिशत अन्य वोटर मतदान कर चुके हैं.

CG Panchayat Chunav: सरपंच प्रत्याशी के पति को ग्रामीणों ने शराब के साथ पकड़ा, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

एक बजे तक रायपुर जिले में 49.32% मतदान हुआ है. वहीं आरंग में 43.79% मतदान हो चुका है. इसमें महिला 45.89% और पुरुष 41.68% मतदाता शामिल हैं. वहीं अभनपुर में 57.01% वोटिंग हो चुकी है. इसमें महिला 57.70 % पुरुष 56.30% शामिल हैं. बिलासपुर जिले में 1 बजे तक 38.30 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यहां 5 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य और 130 सरपंच पद के लिए मतदान जारी है. 1 बजे तक धमतरी जनपद में 52.31% और मगरलोड जनपद में 49.96% मतदान हुआ है.

CG Panchayat Chunav 2025: प्रदेश में अब तक 45.52 % वोटिंग, रायपुर जिले में 49.32 प्रतिशत मतदान, जानिए कहां कितने वोट पड़े…

मतदान करने सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अलग ही अंदाज में आई. मंत्री राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक में बैठकर सूरजपुर ब्लॉक के अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र पहुंचीं और आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया. उन्होंने पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.

Related Articles