AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG News : लोकसभा चुनाव से पहले अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ में कलेक्टर सहित IAS ऑफिसर के तबादले

रायपुर : लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य में बड़ी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल की गई है। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर राज्य सरकार ने कर दिए हैं। प्रदेश में कलेक्टर सहित दर्जन भर अधिकारियों को इधर से उधर करते‌ हुए छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। इन IAS अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारी दी है।

सरकार का आदेश, इन्हें मिली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें इस श्री अंबलंगन पी को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा धार्मिक न्यास एवं राजस्व विभाग दिया गया है। इसके अलावा IAS दीपक सोनी को सहकारी समिति तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए उन्हें मनरेगा का आयुक्त बनाया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुलदीप शर्मा को पाठ्य पुस्तक निगम के वर्तमान कर्तव्यों के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

CG News : लोकसभा चुनाव से पहले अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ में कलेक्टर सहित IAS ऑफिसर के तबादले

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अमृत विकास तोपनो को जिला-शक्ति में कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा IAS नूपुर राशि पन्ना को छत्तीसगढ़ राज्य जल गृह क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का प्रभार दिया गया है। IAS नम्रता जैन को मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदा बाजार कमीशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के पद पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *