AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG NEWS : T20 मैच आज रायपुर में, स्टूडेंट्स टिकट दोपहर तक मिलेगी

CG NEWS : T20 मैच आज रायपुर में, स्टूडेंट्स टिकट दोपहर तक मिलेगी

रायपुर : आज रायपुर के शहीद वीरनारायण मैदान में दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाएगा तो इस स्टेडियम का नाम एक बार फिर क्रिकेट जगत में चमकता दिखाई देगा।

रायपुर में होने वाले चौथे मुकाबले के लिए बुधवार शाम ही दोनों टीमें रायपुर पहुँच गई थी। दोनों टीम कोर्टयार्ड मैरिएट में ठहरे हुए है जहाँ उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस की तरह से अभूतपूर्व सुरक्षा दी गई है। वही कल शाम बीसीसीआई ने स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ियों की तस्वीर जारी की है। प्लेयर्स की सुरक्षा को देखते हुए इस दौरान बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Also Read:- अब तो हमारे सड़को पर भी दौड़ती हुई नजर आएगी RX100 की तगड़ी बाइक,झमाझम फीचर्स और बढ़िया से माइलेज के साथ ले आये अपने घर

CG NEWS : T20 मैच आज रायपुर में, स्टूडेंट्स टिकट दोपहर तक मिलेगी

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह चौथा मुकाबला कई मायनो में अहम होगा। भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। भारतीय टीम अगर रायपुर में बाजी मार लेती है तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इसी तरह कंगारुओं के सामने करों या मरों के हालात होंगे। सीरीज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

CG NEWS : T20 मैच आज रायपुर में, स्टूडेंट्स टिकट दोपहर तक मिलेगी

Also Read:- Alto 800 का प्रीमियर लुक देख लोग बिजली बनकर टूटेंगे,धड़ाधड़ फीचर्स और दबंग इंजन के साथ मचाएगी खलबली

 

Alto 800 का प्रीमियर लुक देख लोग बिजली बनकर टूटेंगे,धड़ाधड़ फीचर्स और दबंग इंजन के साथ मचाएगी खलबली

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *