AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG NEWS : मां और बेटी हाथियों ने पटका, दोनों गंभीर रूप से घायल, हाथियों के उत्पात से इलाके में दहशत

जशपुर : ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित तपकरा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह हाथियों ने मां और बेटी पर हमला कर दिया है. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां से घायल मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर करवा दिया है. अस्पताल हालचाल जानने पहुंचे फरसाबहार के एसडीएम सबाब खान ने रायगढ़ भेजने की व्यवस्था करवाई.

जानकारी के अनुसार, ये घटना कंदईबहार गांव की है. गांव की रहवासी सुमिता पैंकरा (26 वर्ष) और पहाती बाई (47 वर्ष) सोमवार की सुबह शौच के लिए गांव के समीप स्थित जंगल में गए हुए थे. स्थानीय रहवासियों के अनुसार इसी दौरान मां बेटी का सामना हाथियो से हो गया. हाथी को देख कर, उन्होंने भागने का प्रयास किया. लेकिन हाथी ने दौड़ा कर दोनों को सूंड में लपेट कर जमीन में पटक दिया. घायलों के सिर और पेट में गंभीर चोट आई है. वन परिक्षेत्र इलाकों में हाथियों के लगातार उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *