छत्तीसगढ

CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की घटना पर जताई चिंता, बोले महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, बोले लेगें कड़ा एक्शन

CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की घटना पर जताई चिंता, बोले महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, बोले लेगें कड़ा एक्शन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की तीन बेटियों से संबंधित घटना पर गंभीर चिंता प्रकट की है. आपको बता दें कि यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब इन बेटियों को नर्सिंग ट्रेनिंग और जॉब दिलाने का प्रलोभन देकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों के माध्यम से आगरा ले जाया जा रहा था. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मतांतरण की आशंका व्यक्त की जा रही है, जो महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करने वाला गंभीर विषय है. आईये जानते है क्या बोले CM.

यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal: सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग के शुभ संयोग के दिन जानिए आप की राशि का राशिफल क्या कहता है

Investigation of the case is ongoing, judicial process is underway – CM मामले की जांच जारी, न्यायालयीन प्रक्रिया में -सीएम

मामले की जांच जारी, न्यायालयीन प्रक्रिया में -सीएम उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह न्यायालयीन प्रक्रिया में है. सरकार पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, तथा कानून अपनी प्रक्रिया के अनुसार निर्णय लेगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समावेशी प्रदेश है जहाँ सभी धर्म और समुदाय के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहते हैं.

यह भी पढ़े: बिज़नेस 2025: युवाओ के लिए गजब के ये टॉप 3 बिज़नेस, होगी छोटा निवेश बड़ी कमाई, देखे पूरी डिटेल्स

Safety and respect of women is paramount – Sai महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च – साय

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च – साय मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमारी बस्तर की बेटियों से जुड़े मुद्दे को राजनीतिक रूप देना दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा की कि इस प्रकार की घटनाओं को राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए, विशेषकर जब बात हमारी बस्तर की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ी हो.