CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी ने तेज की तैयारियां, पहली बार श्रीराम होंगे चुनावी मुद्दा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दल सभा, सम्मेलन के साथ-साथ उम्मीदवार चयन के मैदान में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भाजपा जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम पर जोर आजमा रही है, तो कांग्रेस को भूपेश सरकार की योजनाओं पर भरोसा है। प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव पांच प्रमुख मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा। राज्य गठन के बाद पहली बार भगवान श्रीराम चुनावी मुद्दा होंगे।
कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे को आरक्षण पर घेर रही हैं। प्रदेश में शराबबंदी के वादों ने कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाई। अब फिर चुनाव होने जा रहा है और शराबबंदी पर कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए शराबबंदी का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं। भ्रष्टाचार पर विपक्ष के तेवर और सत्ता पक्ष के जवाब के बीच मतदाता अब भी इंतजार कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान में सभा के साथ भाजपा का चुनावी बिगुल फूंका तो उसमें सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार निकला। पीएम ने शराब घोटाले, कोयला घोटाले लेकर अन्य घोटालों पर राज्य सरकार को घेरा। भाजपा नेताओं को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने और संघर्ष करने की सीख दी।