AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTechTrending News
CG BREAKING : जलाशय से पानी खाली कराकर मोबाइल ढूंढने वाला फूड इंस्पेक्टर निलंबित

रायपुर : जलाशय से पानी खाली कराकर मोबाइल ढूढ़ने वाले फ़ूड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मामले की जानकारी आने के बाद फ़ूड इंस्पेक्टर निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर साहब का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया था. पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3 दिनों तक पम्प लगाकर पानी को खाली किया गया फिर गुरुवार जाकर सुबह फोन को निकाला गया था. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि मामले की अभी जानकारी हुई है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.