CG Assembly Election Result 2023 : कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा को मिली जीत, इतने वोटों से सीट पर किया कब्जा

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. मतगणना के अब तक जो रुझान आए हैं वो चौकाने वाले हैं. सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पीछे चल रही है. 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. जिसमें भाजपा 55, कांग्रेस 32 और अन्य 3 पर आगे चल रही है.

कांग्रेस के जीत का खाता धरमजायगढ़ से खुला है. कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की. वहीं अब कोंटा विधानसभा में कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा ने जीत दर्ज कर ली है. पूरे 17 राउंड की गिनती में कवासी लखमा को 1930 वोट से जीत मिली है. इसकी अधिकृत घोषणा होना बाकी है.

CG Assembly Election Result 2023 : कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा को मिली जीत, इतने वोटों से सीट पर किया कब्जा

यह भीपढ़े :- PURE EV EcoDryft: अब इलेक्ट्रिक रिक्सा की तहर ही रोडो पर दौड़ती नजर आएगी मात्र 11 रुपए में चार्ज होकर171 Km चलने वाली बाइक

कोंटा में राउंड 17 पूर्ण होने तक के आंकड़े

कवासी लखमा (कांग्रेस) – 32613
देवेंद्र तेलाम (जोगी कांग्रेस) – 1383
मड़कमी मासा (बहुजन समाज) – 1067
सोयम मुक्का (भाजपा) – 30683
चनाराम मरकाम (आदिदल) – 2849
जगदीश नाग (आजाद) – 1794
मनीष कुंजाम (निर्दलीय) – 28748
बीड़ा सोढ़ी (निर्दलीय) – 1444
नोटा – 3675
कुल – 104256

CG Assembly Election Result 2023 : कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा को मिली जीत, इतने वोटों से सीट पर किया कब्जा

यह भी पढ़े:- देश की नंबर वन Honda की स्टाइलिश बाइक, कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ मचाएगी धूम

देश की नंबर वन Honda की स्टाइलिश बाइक, कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ मचाएगी धूम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button