CG ACCIDENT NEWS : बेकाबू कार की ठोकर से मासूम की हुई मृत्यु, चालक हिरासत में
CG ACCIDENT NEWS : बेकाबू कार की ठोकर से मासूम की हुई मृत्यु, चालक हिरासत में
CG ACCIDENT NEWS : बेकाबू कार की ठोकर से मासूम की हुई मृत्यु, चालक हिरासत में
जगदलपुर : आज परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत केशलूर में सडक़ पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने 2 साल के बच्चे को ठोकर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि केशलूर निवासी सरदई कश्यप अपने पति से अलग होने के बाद अपने 2 वर्षीय बेटे खेमेश्वर कश्यप के साथ अपने भाई के घर में रह रही थी। शुक्रवार की सुबह अपने बेटे को लेकर केशलूर साइन बोर्ड के पास झाड़ी लकड़ी तोडऩे के लिए आई हुई थी।
CG ACCIDENT NEWS : बेकाबू कार की ठोकर से मासूम की हुई मृत्यु, चालक हिरासत में
लकड़ी तोडऩे के बाद वापस घर जा रही थी, तभी अचानक सडक़ पार करने के दौरान बेटा खेमेश्वर सडक़ पर आ गया और जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रही कार ने खेमेश्वर को ठोकर मार दी। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर आ पहुंची। शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया, वहीं आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़िए जी:- छा गई Mahindra आ गई Mahindra Thar जो देखे वो कहे वाह”वाह,अजब-गजब के फीचर्स और सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे तबड़ा तोड़ माइलेज