CG : प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, आज मिले इतने नए मरीज…

रायपुर : प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। जिला प्रशासन ने इसके रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी किए है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे है। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए सख्त कदम नहीं उठाए गए तो मामला बिगड़ सकता है। छत्तीसगढ़ के लगभग 22 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए है। देशभर में भी रोजना कोविड के 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे है। ऐसे में आम जन को हर स्थिति एहतियात बरतने की जरुरुत है।
https://twitter.com/HealthCgGov/status/1649802903945875461?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1649802903945875461%7Ctwgr%5E6c9088f3416dc96f907d7abb35b1fa8d52718e4c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fchhattisgarh%2Fcorona-growing-rapidly-in-chhattisgarh-259-new-patients-found-today-1511766.html
बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 259 नए मरीज मिले है। आज कुल 1979 सैंम्पलों की जांच हुई है। वहीं 450 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत घर भी लौट गए है। छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 13.09 प्रतिशत हो गया है।