Chhattisgarh

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 एस ई सी एल कुसमुंडा में पुस्तकोपहार का आयोजन

अपने क्षेत्र की खबरों अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9300194100

Charan

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 एस ई सी एल कुसमुंडा में पुस्तकोपहार का आयोजन प्राचार्य योगेश गुप्ता के अध्यक्षता में किया गया। देखें कार्यक्रम की वीडियो.

इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य बी केरकेट्टा भी उपस्थित रहे । केंद्रीय विद्यालय संगठन ने विद्यार्थियों को प्रकृति, पर्यावरण एवं त्याग की भावना को बढ़ावा देने के लिए पूर्व कक्षा की किताबें अपने कनिष्ठ कक्षा के विद्यार्थियों को दी जाती है यह परंपरा शुरू की जिससे बचपन से ही विद्यार्थियों में देने की भावना विकसित होती है और साथ ही स्नेह बंधन भी जुड़ा रहता है। इस अवसर पर कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने छोटे साथियों को किताबें दी । प्राचार्य महोदय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण को इसके माध्यम से बचाया जाता है और साथ ही विद्यार्थियों में त्याग की भावना भी विकसित होती है एक कक्षा की किताबों का निर्माण करने के लिए कई लाख पेड़ कट जाते हैं इस परंपरा से प्रकृति और पर्यावरण को बचाया जा सकता है । वहीं विद्यार्थियों में पुस्तकों को संभाल कर रखने एवं उसके महत्व को भी समझते हैं । शिक्षक शिक्षिकाएं इस उपहार योजना को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें। यह कार्यक्रम उपप्राचार्य के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा।गरिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *