रेलवे रैक से कटकर सीसीएलकर्मी की मौत
बेरमो/बोकारो : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह मांझी टोला के समीप रेलवे साइडिंग जाने वाले रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 1019 व 1020 के बीच बुधवार को रेलवे रैक से कटकर सीसीएलकर्मी किशोर कुमार सिंह की मौत हो गई। घटना लगभग एक बजे के आसपास की है। संभावना जताई जा रही है कि उस वक्त खाली रेलवे रैक साइडिंग जा रही थी उसी से ये हादसा हुआ है। शव देखे जाने के बाद काफी भीड़ जुट गई। शव की पहचान के बाद उनके घर जारंगडीह रिवर साइड में रहने वालों को घटना की जानकारी दी गई। इस घटना की सूचना पर बोकारो थर्मल पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पिता को मृत पडा देख पुत्र व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है वंही रोते रोते पुलिस प्रशासन को पुत्र ने बताया कि पिता की तबीयत खराब थी इनका इलाज चल रहा था और पिता किशोर कुमार सिंह सीसीएल कर्मी है जो सीसीएल गोविंदपुर भूमिगत खदान में कार्यरत है। सुबह ही घर से बिस्कुट व दवाई खाकर निकले थे। मृतक सीसीएल कर्मी के दो बेटी और एक पुत्र है।