ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस “एकता में विविधता” थीम पर आधारित रहा भव्य आयोजन

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी निर्देशन में दिनांक-26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमा, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री लोकेश राठौर (जिला पंचायत सदस्य, जांजगीर) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती बबीता धानुका, श्री विष्णु धानुका, डॉ. संदीप साहू, डॉ. सतीष समदर्शी, डॉ. ज्ञानेश तिवारी, श्रीमती रेणुका गढ़ेवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर, भारत माता, महात्मा गांधी के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों, अतिथियों एवं अभिभावकों ने राष्ट्रीय गान के माध्यम से भारत माता के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की शिक्षिका मनदीप कौर द्वारा संविधान की प्रस्तावना के भावपूर्ण पाठ से हुई, जिसने सभी को भारतीय संविधान के मूल मूल्योंकृन्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्वकृकी याद दिलाई। इसके पश्चात कार्यक्रम की थीम न्दपजल पद क्पअमतेपजल (एकता में विविधता)” का प्रभावशाली परिचय प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारत की सांस्कृतिक, भाषाई एवं धार्मिक विविधता को एकता के सूत्र में पिरोकर दर्शाया गया। स्पोर्ट्स टीचर सुश्री यामिनी गंर्धव के निर्देशन में कक्षा 3 से 7 तक के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पीटी ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों की अनुशासनबद्ध प्रस्तुति, तालमेल और शारीरिक दक्षता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात संस्था की शिक्षिका कोनिका दास द्वारा प्रस्तुत “भारत दर्शन” कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, वेशभूषा और परंपराओं का सुंदर चित्रण किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के कोयर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने वातावरण को और भी मधुर बना दिया। इसके पश्चात कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी के हृदय में देशप्रेम की भावना जागृत कर दी। विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने हेतु २०१६ से २०२६ तक लगातार अध्ययनरत विद्यार्थी मैं से यश साहू, माही साहू, अंशिका अग्रवाल, सिमरन सिंह, आव्या अग्रवाल, अदिति राठौर, दिव्य अग्रवाल, अन्वेशा तिवारी, भाविका नय्यर, दिव्यांश तिवारी, प्रसन्न मोदी, उजैर अंसारी को सम्मान प्रदान किया गया।
इसके बाद श्रेयम राठौर द्वारा प्रस्तुत एकल देशभक्ति गीत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। संस्था संचालक डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल द्वारा संस्था को संबोधित करते हुए कहा गया कि ब्रिलियंट के विद्यार्थियों में भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिभा छिपि हुई है साथ ही ब्रिलियंट परिवार से जुडने पर हर्ष भी व्यक्त किया। विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों पर चलने, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात कक्षा 11 की छात्रा आराध्या एवं संस्था की शिक्षिका श्रीमती हन्ना देवी द्वारा प्रस्तुत हिंदी भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व और नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि श्री लोकेश राठौर द्वारा संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। डॉ. संदीप साहू द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज आप बच्चों को देखकर मुझे अपने बचपन के दिन याद आ गए, साथ ही उन्होंने देशभक्ति गीत भी गाया। डॉ. सतीष समदर्शी एवं डॉ. ज्ञानेश तिवारी द्वारा गणतंत्र दिवस की बधाईयाँ दी गई। इसके बाद प्रसन्न मोदी द्वारा प्रस्तुत एकल गीत गाया गया। विद्यालय स्टाफ के लिये नाइस स्टोन आफ बी पी एस जॉंजगीर की श्रेणी में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह एवं उप-प्राचार्या श्रीमती भिष्मिता साहू, एवं २०१६ से २०२६ तक की श्रेणी में जरनी आफ बी पी एस जॉंजगीर सनत कुमार सूर्यवंशी, प्राची पाठक, एवं प्राउड टीचर की श्रेणी में श्रीमती मनदीप कौर, नीलम सिंह, सरिता प्रधान, शीतल राठौर, सीमा पाण्डेय, विजयलता राठौर, योगेश देवांगन और स्वरूप रंजन करना रहे। और गु्रप डी स्टॉफ से अनिता चौहान, संगीता कश्यप, द्वारिका राठौर इत्यादि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्कूल में उनके समर्पण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हेमंत गंधर्व द्वारा प्रस्तुत एकल गीत ने सभी को भावविभोर कर दिया। इसके बाद कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वाद्य यंत्रों पर देशभक्ति संगीत ने माहौल को देशभक्ति भावना से भर दिया। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षकों द्वारा ‘‘अनेकता में एकता‘‘ थीम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सामाजिक संदेश को प्रभावी रूप से मंचित किया। इस नाट्य मंचन में मुख्य रूप से श्री स्वरूप रंजन करना, श्री योगेश देवांगन, श्रीमती स्वालेहा परवीन, श्रीमती कोनिका दास एवं श्रीमती पूजा वर्मा सम्मलित रहे। संस्था की शिक्षिका पूजा वर्मा, कक्षा 11वीं की छात्रा प्रथमा पांडेय एवं कक्षा 8वीं के छात्र आलोक चतुर्थी द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी भाषण ने कार्यक्रम को बौद्धिक ऊंचाई प्रदान की। कक्षा 10वीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने दर्शकों की भरपूर सराहना बटोरी। कार्यक्रम में श्री प्रकाश पाण्डेय एवं श्री सुनील गुप्ता द्वारा प्रस्तुत गीत, श्रीमती विजयलता राठौर की छत्तीसगढ़ी भाषा में भाषण, तथा “संविधान बचेगा तो ही भारत बढ़ेगा” विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने संविधान की रक्षा और जागरूकता का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में एंकर श्रीमती कोनिका दास एवं श्री योगेश देवांगन द्वारा सुंदर निष्कर्ष प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सौम्या तिवारी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने सभी को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
प्राचार्या एवं खेल शिक्षक श्री आशीष राउत द्वारा हाउस क्लोजिंग की गई। अंत में कक्षा 12 की छात्रा रिद्धि माखीजा द्वारा प्रभावशाली धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन अत्यंत अनुशासित एवं गरिमामय रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। ब्रिलियंट संस्था के लगभग 115 छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई स्कूल मैदान में रंगा-रंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि से पूरा ब्रिलियंट परिवार उत्साहित नज़र आया। 77वें गणतंत्र दिवस का यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक एवं स्मरणीय बन गया।








































