BREAKING/नही बनी बात,अब रोकेंगे रेल….. कुसमुंडा थाना चौक चल रहा है आंदोलन….

BREAKING/नही बनी बात,अब सड़क मार्ग के साथ रोकेंगे रेल लदान व परिवहन…..कुसमुंडा थाना चौक चल रहा है आंदोलन….पहले देंखे आंदोलन स्थल की वीडियो,और क्या कहा प्रशांत झा ने…

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में रोजगार,बसावट सहित दस सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भूविस्थापितो ने मोर्चा खोल दिया है,इसी कड़ी में आज सोमवार ११ सितंबर को पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत आर्थिक नाकेबंदी के तहत सड़क एवं रेल मार्ग से कोयला परिवहन रोकने के लिए 10:00 बजे भूविस्थापित जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं, कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने एकत्र हुए यहां से लगभग 11:00 बजे पैदल मार्च करते हुए कबीर चौक, गायत्री मंदिर चौक से होते हुए कुसमुंडा थाना चौक पहुंचे,यहां चिलचिलाती धूप में सभी भू स्थापित थाना चौक पर ही धरना देने बैठ गए। उन्होंने कुसमुंडा खदान से कोयला लदान में लगे भारी वाहनों को रोक दिया। अभी लगभग 6 घंटे बाद भी आंदोलन जारी है कुछ समय पूर्व प्रबंधन और आंदोलन को नेतृत्व कर रहे लोगों के बीच बैठक हुई जिस पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं निकला। बैठक को समाप्त कर नेतृत्वकर्ता वापस धरना स्थल पहुंचे और अब वह सड़क मार्ग से कोयला परिवहन को रोकने के साथ-साथ रेल मार्ग से कोयला परिवहन को रोकने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। आम जनों के लिए राहत की बात यह है कि आंदोलन कारियों ने आम लोगों का रास्ता नही रोका है।थाना चौक जहां से कुसमुंडा खदान के लिए भारीवाहनों का मार्ग है एवं बरमपुर मोड से पहले 6 नंबर बैरियर को भूविस्थापितो ने बंद कर दिया है।इधर रेल रोकने की सूचना पर रेल्वे पुलिस बल भी बढ़ी संख्या में इमली छापर फाटक के पास तैनात है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक आंदोलन जारी है बने रहिए आगे अपडेट के लिए। कुसमुंडा से ओम गवेल की ग्राउंड रिपोर्ट…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *