Chhattisgarh

BREAKING/जाम और हादसा/इधर कुसमुंडा थाना प्रभारी जाम खुलवा रहे उधर ट्रेलर के पीछे जा टकराया SECL सुरक्षाकर्मी…. गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल…

BREAKING/जाम और हादसा/इधर कुसमुंडा थाना प्रभारी जाम खुलवा रहे उधर ट्रेलर के पीछे जा टकराया SECL सुरक्षाकर्मी.... गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल...

BREAKING/जाम और हादसा/इधर कुसमुंडा थाना प्रभारी जाम खुलवा रहे उधर ट्रेलर के पीछे जा टकराया SECL सुरक्षाकर्मी…. गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल…

दो दिन पहले जिस मार्ग पर त्रिपुरा स्टेट रायफल की बस ट्रेलर से जा टकराई,उसी मार्ग पर फिर हुआ हादसा.. एस ई सी एल सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से हुआ घायल….

कोरबा(ओम गवेल) जिले के कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर एक बार भी जाम का साया मंडराने लगा है,आम लोग जहां घंटो जाम में फंस रहे हैं वहीं कई स्थानों पर ट्रेलर भी पूरे दिन खड़े रह जा रहें हैं। कोरबा कुसमुंडा मार्ग की इस भयावा जाम से निजात दिलाने कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने अपने स्टाफ संग बीते रविवार की देर शाम सड़क पर उतर कर मोर्चा सम्हाले, कुसमुंडा थाना चौक से जाम खुलवाते थाना प्रभारी लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर शिवमन्दिर चौक पहुंचे जहां बेतरतीब खड़े भारी वाहनो को एक लेन में व्यवस्थित करने में जुट गए।

BREAKING/जाम और हादसा/इधर कुसमुंडा थाना प्रभारी जाम खुलवा रहे उधर ट्रेलर के पीछे जा टकराया SECL सुरक्षाकर्मी…. गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल…

इस दौरान तकरीबन ११ बजे रात में उन्हे सूचना मिली की शिवमन्दिर चौक से लगभग दो से ढाई किलोमीटर दूर कुसमुंडा बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर प्रेम नगर के पास सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रेलर के पिछले हिस्से में एक बाइक सवार युवक की जोरदार टक्कर हो गई है,जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,थाना प्रभारी अपने वाहन से तत्काल स्टाफ संग वहां पहुंचे और घायल युवक को विकास नगर अस्पताल पंहुचाया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा अस्पताल रेफर किया गया। युवक के बारे में बताया गया की युवक कोरबा मुड़ापार निवासी मनोज सिंह है जो की एस ई सी एल सुराकछार में सुरक्षा कर्मी के रूप में पदस्थ है। आपको बता दें माह भर बाद कुसमुंडा कोरबा मार्ग पर फिर से भारी जाम देखने को मिल रहा है। वहीं शिवमन्दिर चौक से इमली छापर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक ओर से भारी वाहनों के जाने और एक ओर से भारी वाहनों के आने की सुगम व्यवस्था की गई है बावजूद इसके भारी वाहन चालक अपनी मनमानी करते हुए अपनी लेन से दूसरी लेन में चले जाते है जिस वजह से जाम लगता है।

BREAKING/जाम और हादसा/इधर कुसमुंडा थाना प्रभारी जाम खुलवा रहे उधर ट्रेलर के पीछे जा टकराया SECL सुरक्षाकर्मी…. गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल…

वहीं कुसमुंडा खदान में एंट्री बंद होने की स्थिति में भारी वाहन सड़कों पर ही खड़े रहते हैं,थाना चौक और इमली छापर रेल फाटक के मध्य सड़क से हट कर बनाई गई पार्किग की व्यवस्था भी नाकाफी नजर आ रही है। आने वाले समय में जल्द ही इस ओर ध्यान नही दिया गया तो आम लोगों को फिर से हर रोज जाम की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

 

BREAKING/जाम और हादसा/इधर कुसमुंडा थाना प्रभारी जाम खुलवा रहे उधर ट्रेलर के पीछे जा टकराया SECL सुरक्षाकर्मी…. गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल…

 

यह भी पढ़े:- Maruti Wagon R अब आ रही है आधी कीमत, मे जाने इसके प्राइस
यह भी पढ़े:- Realme 11 Pro+ 5G: DSLR को मसल देगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, चकाचक कैमरा क्वालिटी के साथ पावरफुल बैटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *