BREAKING/२४ घंटे,४ हादसे,दो खदान में,दो रेल लाइन में,कुसमुंडा क्षेत्र में “अभी” एक और व्यक्ति आया मालगाड़ी की चपेट में,मौत……

कोरबा – बीते २४ घंटे में नदी इस पार बेहद दर्दनाक हादसे घटित हुए हैं,एक ओर जहां कल और आज लगातार कुसमुंडा और दीपका खदान में हुए दो हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं बीते सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से इमली छापर निवासी सन्नी यादव अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा हैं,अभी इन तीनों हादसों को २४ घंटे नही हुए की एक और हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है।

आईएनएन २४ न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को लगभग दोपहर ४:३० बजे ग्राम मनगांव के पास गेवरा रोड स्टेशन से दीपका जाने वाली रेल लाइन में एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना भयावा था की मृतक के दोनो पैर कट गए, जिसमें से एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया,घटना के बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान धरमपुर निवासी द्वारिका बघेल के रूप में हुई है, द्वारिका बघेल कबीर चौक कुसमुंडा में मोची की दुकान लगाकर अपने परिवार का पेट पालता था,इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी घटना स्थल पहुंची और अपने पति के शव के पास बैठकर रोने लगी। बताया जा रहा है की मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी,कई स्थानों पर उसका इलाज चल रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है,वहीं यह घटना किन परिस्थितियों में हुई है उसकी भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *