BREAKING/बीच सड़क पर ऑटो चालक की पत्थर से सर कुचल कर हत्या,खिसोरा पंतोरा मार्ग की घटना….
चांपा जांजगीर जिले अंतर्गत ग्राम खिसौरा पंतोरा बलौदा मार्ग पर आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच सड़क पर एक ऑटो चालक की सिर कुचली लाश देखी गई।घटना छाता जंगल के आसपास की बताई जा रही है।ऑटो बिलासपुर रजिस्ट्रेशन की है। शव के पास ही ऑटो पलटी हुई है। फिलहाल ऑटो चालक की पहचान अभी नही हो पाई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है,फोरेसिक टीम को मदद के लिए बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।