BREAKING/बागों बांध के नीचे नहाने गए ६ लोग पानी में फंसे,११२ ने किया रेस्क्यू….
कोरबा – जिले मिनीमाता बांगो बांध में आज सोमवार को उस समय बड़ी घटना घटित हो गई जब बांध से पानी छोड़ा गया। इससे पहले बजे सायरन की आवाज कार्तिक स्नान करने पहुंचे परिवार को नहीं सुनाई दी। डेम के भीतर फंसे परिवार में मासूम सहित 6 सदस्य शामिल हैं जिन्हें बाहर निकालने पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। बताया जा रहा है कि बाँकीमोगरा क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मंदिर के पास रहने वाले रंजन वर्मा व एक अन्य व्यक्ति का परिवार कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने बांगो बांध गया था।
BREAKING/बागों बांध के नीचे नहाने गए ६ लोग पानी में फंसे,११२ ने किया रेस्क्यू….
दोनों परिवार के सदस्य बांध के भीतरी हिस्से में स्थित टीले पर बैठे थे।इसी दौरान बांध के कर्मचारियों ने पानी निकासी के लिए सायरन बजाया। इस बात से अनजान परिवार के सदस्य नहाने में मशगूल थे। उन्हें बांध से छोड़े गए पानी का पता ही नहीं चला। जब बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ा तो परिवार के होश उड़ गए। आसपास मौजूद लोगों की सांस भी थम गई। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक मनीषचंद्र नागर के नेतृत्व में पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और डायल 112 की टीम ने स्थानीय गोताखोरों, विद्युत परियोजना के रेस्क्यू कर्मियों की मदद से दोनों परिवारों को बाहर निकालने का सफल और सुरक्षित कार्य किया।