NATIONALअपराधभारत

CRIME NEWS : ग्वालियर में ‘मेरठ कांड’ दोहराने की कोशिश, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति को कार से कुचलने की कोशिश; कई मीटर तक घसीटा

Crime News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद पूरा देश अचंभित है और इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति दहशत में आ गया है क्योंकि उसकी पत्नी भी मेरठ की मुस्कान से कम नहीं, जो अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी जान लेने पर आमादा है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया, उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे जान से मारने के लिए उस पर कार चढ़ा दी। घटना में घायल पति अब ग्वालियर पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। वहीं घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है जिसमें पत्नी के बॉयफ्रेंड ने पति को जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर कार चढ़ा दी और कई मीटर तक उसको घसीटते हुए कुचल कर भाग गया।

CG Crime News : स्पीड पोस्ट के माध्यम से गुजरात से रायपुर मांगता था नशीली टेबलेट, घूम-घूमकर शहर में बेचा, पुलिस ने दबोचा

शादी के बाद से धमका रही पत्नी

घटना ग्वालियर के तारागंज इलाके में रहने वाले अनिल पाल के साथ घटित हुई, जिसका आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या की कोशिश की है। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 2016 में टेकनपुर की रहने वाली रजनी पाल से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी उसे धमकाने लगी थी, लेकिन समाज का डर और बच्चों की खातिर वह चुप रहा लेकिन अक्सर उसकी पत्नी किसी न किसी बात पर नाराज होकर मायके चली जाती थी।

ऐसे पता चला प्रेमी के बारे में

बार-बार पत्नी का मायके जाना पीड़ित पति को खलने लगा तो उसने अपने लेवल पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि पत्नी का मायके के पड़ोस में ही रहने वाले मंगल सिंह कुशवाहा के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने पत्नी का पीछा किया तो दोनों को साथ आते-जाते भी देखा। इसके बाद उसका शक गहराया। 20 मार्च के दिन उसकी पत्नी ने मायके जाने की बात कह टेकनपुर निकली और शाम तक वापस आने की बात कही। शक के चलते पति अनिल पाल आधे घंटे पहले ही ग्वालियर के नाकाचन्द्रबदनी पहुंच गया, फिर कुछ देर बाद उसने एक कार से अपनी पत्नी को उतरते देखा।

MP news

की कार रोकने की कोशिश

अपनी पत्नी को किसी और के साथ देख पीड़ित पति अनिल ने कार रोकने की कोशिश की तो कार में बैठे प्रेमी मंगल ने हत्या के उद्देश्य उसपर कार चढ़ा दी और फरार हो गया। इस घटना में अनिल को गंभीर चोटें भी आईं। घटना के दिन एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार चालक पीड़ित पर कार चढ़ाते हुए भागता दिख रहा है।

भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी आग, BSP प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान

पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला किया दर्ज

घायल अनिल ने जब अपनी शिकायत पुलिस से की तो सामान्य सड़क हादसे के तहत मामला दर्ज किया गया और इस घटना के अगले ही दिन पीड़ित की पत्नी घर छोड़ कर चली गई। इसके बाद पीड़ित अनिल पाल बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस से गुहार लगाई। फरियादी अनिल का कहना है कि, उसकी पत्नी बुधवार को घर वापस आ गयी है और साथ रहने की बात कहते हुए धमका रही है। इन हालातों में उसे जान का खतरा है। वहीं, पुलिस पूरे मामले पर जांच की बात कर रही है।

Related Articles