Chhattisgarh

BREAKING/कोरबा /नवविवाहिता ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले, बीते लगभग एक माह में कुसमुंडा क्षेत्र में आत्महत्या की यह ६ वीं घटना……

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में बीते एक माह में आत्महत्या के ५ मामले दर्ज किए जा चुके हैं,वही बीते रविवार को भी एक और आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है, मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर बस्ती में निवास करने वाली 27 वर्षीय गौतमी पनागर पति विक्की लांझी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों की मामले की सूचना दी गई, वहीं मृतिका के मायके में भी घटना की खबर पंहुची, मृतिका के पिता ने घटना की सूचना मिलने पर मोबाइल पर कहा की जब तक वे वहां नही पहुंचे शव से फंदे को ना उतारा जाए, चूंकि मामला नवविवाहिता का था इसलिए अगले दिन सोमवार को दीपका तहसीलदार की उपस्थिति में शव को फंदे से उतारा गया,पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतिका ने यह आत्मघाती कदम किस वजह से उठाया पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मृतिका के परिजनों ने घटना को लेकर पति और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, पुलिस पूरे मामले को लेकर सभी पहलुओं से जांच कर रही है। आगे पढ़िए…

आपको बता दें बीते लगभग एक माह में कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौत के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है जिसमें लगभग लोगों ने आत्महत्या कर ली वहीं लोग अकस्मात काल के गाल में समा गए….. जिसके तहत बीते १७ मार्च २०२३ को ग्राम कुचेना में खेत खार में पेड़ पर लटकी मिली गेवरा SECL कर्मी की लाश, १९ मार्च को खोलार नदी पार करते हुए एक व्यक्ति की डूबने से हुई थी मौत, २१ मार्च को गेवरा रेल साइडिंग में हृदयघात से रेल्वे कर्मचारी की मौत, २८ मार्च गेवरा बस्ती में कमरे में लटका मिला युवक का शव, ०३ अप्रैल को कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव, १० अप्रैल को ग्राम कुचेना में नदी में डूबकर हुई बुजुर्ग महिला की मौत, १६ अप्रैल को साइलो वन के रेल लाइन में ट्रेन से कटकर राम सागर पारा निवासी युवक की हुई मौत, २३ मार्च शांति नगर निवासी नाबालिक लड़की ने घर में लगाई फांसी, वहीं बीते रविवार को नव्यता के द्वारा आत्मघाती कदम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *