Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG – फांसी पर लटकता मिला महिला प्रोफेसर का शव, सुसाइड नोट भी मिला, लिखा…

धमतरी – छत्तीसगढ़ में धमतरी में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला प्रोफेसर का शव फांसी पर लटकता हुआ मिला है. इस जगह से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. शव मिलते ही हड़कंप मच गया है. मामला जिले के रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपति नगर का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

राजा रघुवंशी का आखिरी VIDEO आया सामने, ट्रैकिंग करते हुए कैमरे में कैद; उसी ‘सफेद’ शर्ट में दिखी सोनम

सुसाइड नोट भी मिला

दरअसल सुषमा साहू नारायण राव मेघा वाले कन्या कॉलेज की  केमिस्ट्री की अतिथि प्रोफेसर थी.अपने किराए के मकान कैलाशपति नगर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली हैं.वहीं खुदकुशी करने से पहले महिला प्रोफेसर ने सुसाइड नोट भी लिखा है.

जिसमें लिखा है कि मम्मी-पापा  मुझे माफ करना, मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं.मम्मी-पापा सॉरी… ऐसा कहकर पंखे में फंदा लगा कर झूल गई.

Chhattisgarh: चार बीवियों वाले शिक्षक ने दूसरी पत्नी की कर दी हत्या, इलाके में सनसनी

13 जून को लौटी थी 

जानकारी के अनुसार  महिला प्रोफेसर गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए रायपुर चली गई थी और वह 13 जून को वापस अपने किराए के मकान कैलाशपति नगर में पहुंची थी. वहीं जब पड़ोसियों ने महिला प्रोफेसर सुषमा साहू को आवाज दिया तो कोई भी अंदर से प्रतिक्रियाएं नहीं मिली. आशंका होने पर दरवाजा को तोड़ा गया.

1.3 लाख अधिकारी, 16 साल बाद जनगणना… गृह मंत्रालय ने जनगणना को लेकर जारी किया गजट नोटिफिकेशन

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

वहीं पड़ोसियों ने इसकी सूचना रुद्री पुलिस को दी.मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया. शव का पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल महिला प्रोफेसर ने किस वजह से आत्महत्या की है ये अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.