ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा ने किया विद्युत विभाग चाम्पा का घेराव

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लगातर चौथी बार बिजली बिल की वृद्धि के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा, द्वारा बिजली ऑफिस चाम्पा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया सुबह 10.30 बजे से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकत्रित होना शुरू हो गया साथ ही साथ आम नागरिक भी त्रस्त होते कार्यक्रम में शामिल हुए भारी संख्या में महिलाएँ भी अपना विरोध दर्ज कराने पहुँची.
सर्वप्रथम बिजली ऑफिस मोड़ पर कांग्रेसजन एकत्रित होते हुए व माइक से सभी को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष सुनील साधवानी ने बताया की प्ररेश की भाजपा सरकार ने चौथी बार बिजली में वृध्दि की गई स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिल से लोग परेशान है कार्य.जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार ने भी भाजपा सरकार पर भड़ास निकाली पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित पूर्व राजेश अध्यक्ष अग्रवाल, जय थवाईत, नेता प्रतिपक्ष हरीश पांडेय जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता चेम्बर अध्यक्ष सुनील सोनी प्रकाश अग्रवाल जिला महामंत्री गुलशन सोनी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेसी समद बेग जी ने भी बिजली बिल वृद्धि पर जमकर भड़ास निकाली व विरोध दर्ज किया ततपश्चात सभी कांग्रेस माइक में विष्णुदेव साय हाय हाय भाजपा शर्म करो छत्तीसगढ़ सरकार मुर्दाबाद बिजली दर कम करो के नारों के साथ विद्युत विभाग के मेन गेट पर पहुँचे सभी ने मिलकर बिजली बिल को जलाकर अपना विरोध किया भारी संख्या में पुलिस बल रहा कार्यकर्त्ताओ से हल्की झूमाझटकी के साथ सी.एस.ई.बी चाम्पा ई ई भारद्वाज जी व जे. ई. महेश जायसवाल को उपस्थित कांग्रेस जनों ने ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्य.अध्यक्ष सुनील सोनी ने किया व आभार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष किशन सोनी ने किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे.
रमेश पैगवार सुनील साधवानी दिनेश शर्मा राजेश अग्रवाल जय थवाईत नागेंद्र गुप्ता सुनील सोनी किशन सोनी अमरजीत सलूजा प्रकाश अग्रवाल गुलशन सोनी पंकज शुक्ला पार्षद हरीश पांडेय अनिल रात्रे पवन साहू जिब्बू आर्य पुरषोत्तम देवांगन दुर्गा कुर्रे गिरधर देवांगन परदेशी केंवट वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती शांति सोनी जिला महामंत्री सेवकलाल देवांगन पूर्व पार्षद गोविंद देवांगन रंजन कैवर्त रामबाई स्वर्णकार समद बेग हासिम खान अनिता प्रकाश स्वाति बंशीयर राजकुमार सिदार राजू शर्मा आसन दीवान बबलू महन्त सिद्धगोपाल शुक्ला रमेश बरेठ अरुण देवांगन युवा शक्ति में विशाल केड़िया विक्की मनवानी जीवन बंजारे संजय देवांगन हसन कुरैशी राजू देवांगन राकेश जोशी ऑटो संघ के अध्यक्ष राकेश कर्ष काशी पटवा संजय साधवानी नोहर देवांगन पंकज साधवानी सुमित चौहान राकेश साधवानी विष्णु गाड़ा राम साधवानी इतवारी यादव मुकेश साधवानी रामलाल यादव अविनाश महन्त राजकुमार यादव छोटू यादव ध्रुव चौहान शंभु दयाल निखलेस बोस सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.