AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

बसना में भाजपा का महिला समुह सम्मेलन का हुआ आयोजन

रिपोर्टर सुकिशन कश्यप 

बसना : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए शुक्रवार को बसना में महिला समुह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी होती है, उनकी सकारात्मक ऊर्जा और साहस समाज व देश को उन्नति की दिशा में आगे बढ़ाता है। महिलाओं का समाज में अहम योगदान है उनके द्वारा आत्मनिर्भरता, उच्च शिक्षा और समाजिक परिवर्तन की ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है। भाजपा शासन में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं‌।मोदी सरकार ने महिलाओं के प्रति समानता और सम्मान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्हें अधिक शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर प्रदान किये हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की नारी शक्ति को पूरी दुनिया में एक नयी पहचान मिली है। चाहे वह विज्ञान के क्षेत्र में हो, चाहे वह खेल के क्षेत्र में हो, चाहे वह स्वरोजगार के क्षेत्र में हो, चाहे वह राजनीति क्षेत्र में हो प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को प्रगति के नये अवसर प्राप्त हुए हैं। हमें अपने योग्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं पर महिलाओं की ध्यान केंद्रित करते हुए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से उल्लेख करते हुए महासमुंद लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी को अपनी बहुमूल्य वोट देकर नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सफल योगदान देने की अपील की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, जिला उपाध्यक्षगण रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी,विधानसभा महिला प्रभारी क्षमा गोयल, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू,मण्डल अध्यक्षगण अनिल अग्रवाल,माधव साव, कृष्ण कुमार साहू, हरप्रसाद पटेल, नरेश सिंघल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, जिला मंत्री किरण अग्रवाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रीना गर्ग, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मधुरीमा पांडे ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अंजली पाण्डे, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बसंती प्रधान, उपाध्यक्ष भानूमति पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा जशवंत कौर, महिला मोर्चा महामंत्री गायत्री डड़सेना, जिला पंचायत सदस्य वृन्दावती पाण्डे, पार्षद विनिता अग्रवाल, मण्डल मंत्री पंचबाई नंद,सानमोती चौहान, पद्मिनी चौधरी, मालावती पटेल, विक्की छाबड़ा, पवन अग्रवाल, राधेश्याम नायक, विधायक जनसंपर्क कार्यालय पिरदा प्रभारी विमला बेहरा,पदमा रातड़े आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *