AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateTaza Khabar
बीजेपी नेता की हत्या, छिनैती के दौरान सिर में मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां रविवार को तड़के भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई है। अपराधियों ने पटना के चौक थाना क्षेत्र के रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास घटना को अंजाम दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।