
BJP नेता की हत्या मामले में बोले CM बघेल, कहा- कार्रवाई से घबराहट में इस तरह की घटना को दे रहे अंजाम
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने BJP नेता को मौत के घाट उतार दिया है. इस पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी कार्रवाई से नक्सलियों में घबराहट है. लगातार कार्रवाई से नक्सली पीछे हटे हैं और बौखलाहट में इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि नक्सली के इस कुकृत्य को खत्म करेंगे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने BJP नेता को मौत के घाट उतार दिया. इल्मीडी में भूतपूर्व सरपंच की हत्या की है. मृतक भाजपा से सम्बद्ध रखता है. थाना से 2 किमी की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक का नाम काका अर्जुन है.
हत्या की जिम्मेदारी माओवादियों की मद्देड एरिया कमेटी ने ली है. पुलिस की तरफ से कोई ऑफिशियल ब्यान जारी नहीं हुआ है. मामला उसूर ब्लाक के इल्मीडी थाना क्षेत्र का है.