Bilaspur Loksabha Result 2024 : बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने बड़े अंतर से की बिलासपुर संसदीय सीट से जीत दर्ज
बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को लगभग 1,65000 हजार के भारी अंतर से हराया लोकसभा निर्वाचन में जीत के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने विजयी प्रत्याशी/निर्वाचित घोषित तोखन साहू को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री शहर विधायक अमर अग्रवाल, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक सुशांत शुक्ला, हर्षिता पांडेय सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।
तोखन साहू ने जताया क्षेत्र वासियों का आभार – नव निर्वाचित सांसद तोखन साहू ने कहा बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाता भाइयों हमारी माताएं बहने किसान युवा साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद जिनका अपर स्नेह मिला मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाया और मैं आप लोगो को विश्वास दिलाता हु कि आपकी अपेक्षाओं पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा बिलासपुर की विकास को लेकर में प्रतिबद्धता बनी रहेगी यह जीत भाजपा के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं की जीत है मोदी जी की जीत है भाजपा के प्रदेश और जिले के संगठन की जीत है।