AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar
Korba Road Accident : तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आई बाइक, ससुराल जाते वक्त हुआ हादसा
Korba Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामला पाली थाना क्षेत्र का है जहां पाली रोड पर यह हादसा हुआ है। मृतक का नाम 28 वर्षीय दीपक लाल था,जो बांकीमोंगरा के के डंगनिया का निवासी था। दीपक अपनी बाइक में सवार होकर रतनपुर स्थित ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह पाली मोड़ के पास पहुंचा वैसे ही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जहां पर परिजनों के आने के बाद पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं वहन को जब्त कर ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Korba Road Accident : तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आई बाइक, ससुराल जाते वक्त हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मृतक खेती किसानी का काम करता था और खाली समय में मजदूरी पर जाया करता था। घर का एक कमाने वाला पुत्र था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है।