Aishwarya Rai से ज्यादा खूबसूरत…’, Bigg Boss 19′ की तान्या मित्तल ने किया दावा, बयान पर उड़ी खिल्ली

मशहूर इन्फ्लुएंसर और बिजनेस वुमन तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ के घर में ही नहीं बल्कि बाहर भी अपने बयान की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी तीखी टिप्पणियों और विवादों के कारण तान्या शो के विवादास्पद चेहरों में से एक बन गई हैं। अब, वह अपने थ्रोबैक वीडियो के लिए फिर से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वह पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। लग्जरी लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली तान्या अब अपनी खूबसूरती की वजह से ट्रोल हो रही हैं।
हत्या के प्रयास के मामले में 01 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी चढ़ा चांपा पुलिस के हत्थे
तान्या मित्तल ने खुद की ऐश्वर्या राय से की तुलना
तान्या मित्तल 2022 में जोश टॉक्स में नजर आईं। उन्होंने बताया कि बचपन में उनका एक अजीबोगरीब सपना था। उन्होंने शोहरत तक के अपने सफर और इसे हासिल करने के लिए अपनी कड़ी मेहनत के बारे में भी बताया। बचपन में अपने अनोखे सपने के बारे में बात करते हुए, तान्या ने बताया कि एक बार उन्होंने नींद में देखा कि वह अंबानी का कारोबार संभाल रही है और सुष्मिता सेन उन्हें अपना ताज सौंप रही हैं। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी एहसास हुआ कि वह ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे अजीब-अजीब सपने आते थे। मैं सपना देखता था कि मैंने अंबानी का बिजनेस संभाल लिया है, सुष्मिता सेन ने अपना ताज मुझे सौंप दिया है और मैं ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत हूं, लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है?’
हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस में बड़ा फैसला: नव्या मलिक और विधि अग्रवाल 15 सितंबर तक जेल भेजी गईं
तान्या मित्तल पर कैसे चढ़ा सुंदर होने का भूत
तान्या ने आगे बताया कि उसकी मां को लगता था कि उसके साथ कुछ बहुत गड़बड़ है। जब भी वह अपने माता-पिता को अपना सपना बताती तो उन्हें लगता कि उसका दिमाग खराब है। तान्या ने आगे बताया कि वह एक बनिया परिवार से हैं और घर की लड़कियों के लिए बहुत सारे नियम थे। उन्हें छह बजे के बाद घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। उन्हें फोन पर पुरुषों से बात करना भी मना था और खाना बनाना सीखने के अलावा कुछ भी करने की परमिशन नहीं मिली। तभी उन्होंने सबसे खूबसूरत बनने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बनिया परिवार से हूं और बनिया परिवार में लड़कियों के लिए नियम तय हैं। घर के बाहर 6 बजे के बाद नहीं निकलना, मोबाइल पर लड़कों से बात बिल्कुल नहीं करना और अपनी जिंदगी में खाना बनाना के अलावा कुछ और नहीं सीखना तो फिर सुंदर होने का भूत चढ़ा।’





