AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh सरकार का बड़ा तोहफा, 27 लाख किसानों के खाते में आएगी Dhan Bonus की इतनी राशि

Chhattisgarh Dhan Bonus: छत्तीसगढ़ के विष्णु सरकार ने प्रदेश के 27 लाख किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है. विष्णु सरकार फरवरी महीने में धान पर लंबित बोनस जारी करने का फैसला किया है. यह फैसला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. साय के इस निर्णय के बाद में फरवरी महीने में धान किसानों के खाते में प्रति क्विंटल 800 रुपये का बोनस जारी किया जाएगा.

2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया गया भुगतान 

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने 2024-25 के लिए लगभग 160 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. वहीं प्रदेश में धान खरीद 14 नवंबर, 2024 को शुरू हुई थी, जो जनवरी तक जारी रहेगी. किसानों को अब तक धान के समर्थन मूल्य के रूप में 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर से भुगतान हो चुके हैं.

Chhattisgarh सरकार का बड़ा तोहफा, 27 लाख किसानों के खाते में आएगी Dhan Bonus की इतनी राशि

अब 27 लाख किसानों के खाते में आएंगे 800 रुपये

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत किसानों को राज्य सरकार ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मूल्य घोषित किया है. 27 लाख किसानों को 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राशि भुगतान किया जा चुका हैं. वहीं अब बाकी की राशि प्रति क्विंटल 800 रुपये की दर से बोनस के रुप में खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *