पौड़ीबहार के एसएलआरएम सेंटर की जहरीली गैस से बीमार हो रहे लोग,पूर्व पार्षद ने सेंटर बंद करने कलेक्टर को लिखा पत्र
सतपाल सिंह
कोरबा – जिले के रिहायसी क्षेत्र पोड़ीबहार एस.आर.एल.एम सेन्टर में शहर की गंदगी/गीला कचरा से खाद बनाने का कार्य तत्काल बंद कराने वार्ड के पूर्व पार्षद प्रदीप राय जायसवाल ने कोरबा कलेक्टर और आयुक्त को पत्र लिखा है उनका कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में एस.आर.एल.एम. सेन्टर का निर्माण कुछ वर्षों पूर्व किया गया है। जहां शहर की ठोस गंदगी एकत्रित किया जा रहा था। वर्तमान में पोडीबहार एस.आर.एल.एम सेन्टर में शहर की सारी गंदगी/गीला कचरा से वर्गीकम्पोट खाद बनाने से जहरीली गैस उत्पन्न हो रहा तथा आसपास क्षेत्र में बदबू फैल रहा है तथा आसपास के लोगों को खाने-पीने, सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। तथा जनसामान्य का स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बना हुआ है। पहले भी इस संबंध में निगम के कर्मचारी/अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। रिहायसी क्षेत्र में सड़ा-गला कचरा इक्ट्ठा कर खाद बनाने से उत्पन्न जहरीली गैस एवं बदूब फैलाना पर्यावरण एवं मानव जीवन के लिए खतरा है। आसपास के गाय गीला कचरा खाकर बीमार हो रहे है, कई पशुओं की मृत्यु भी हो चुकी है। इस हेतु रिहायसी क्षेत्र पोडीबहार एस.आर एल.एम सेन्टर में शहर की गंदगी/गीला कचरा से खाद बनाने का कार्य स्थायी रूप से तत्काल बंद कराने की कृपा करेंगे। ताकि पोड़ीबहार के नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।