भारत

Big Change in EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO में बड़ा बदलाव, अब आप के PF खाते में एक भी पैसा नहीं होने पर भी नॉमिनी को मिलेंगे 50 हजार रूपये

Big Change in EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO में बड़ा बदलाव, अब आप के PF खाते में एक भी पैसा नहीं होने पर भी नॉमिनी को मिलेंगे 50 हजार रूपये कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना में बड़े बदलाव किए हैं. अब इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले जैसी कड़ी शर्तें नहीं रहेंगी, जिससे लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों को सीधा फायदा होगा. खासतौर पर उन परिवारों को राहत मिलेगी जिनके कमाने वाले सदस्य नौकरी के दौरान किसी वजह से गुजर जाते हैं.

Now minimum insurance amount is guaranteed

अब न्यूनतम बीमा राशि की गारंटी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने साफ किया है कि अगर किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को कम से कम 50,000 रुपए का बीमा लाभ जरूर मिलेगा, भले ही कर्मचारी के पीएफ खाते में इतनी राशि न हो. पहले यह जरूरी था कि खाते में कम से कम 50,000 रुपए जमा हों, तभी इंश्योरेंस का लाभ मिलता था. अब यह शर्त हटा दी गई है. अब आप को इसका लाभ मिलेगा।

60 days job gap will not be considered a break

60 दिन के नौकरी गैप को नहीं माना जाएगा ब्रेक नियमों में एक और बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अगर किसी कर्मचारी की दो नौकरियों के बीच अधिकतम 60 दिन का ब्रेक है तो इसे नौकरी में रुकावट नहीं माना जाएगा. यानी 12 महीने की लगातार सर्विस गिनने में 60 दिन तक का गैप कोई असर नहीं डालेगा. इससे उन कर्मचारियों को फायदा होगा जिन्होंने अलग-अलग कंपनियों में काम किया है लेकिन बीच में थोड़ा ब्रेक रहा है. 2 महीने के गैप को नहीं मन जायेगा ब्रेक।

Big Change in EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO में बड़ा बदलाव, अब आप के PF खाते में एक भी पैसा नहीं होने पर भी नॉमिनी को मिलेंगे 50 हजार रूपये

Benefits will be available for 6 months even after death

मौत के बाद 6 महीने तक भी मिलेगा लाभ नए नियमों के मुताबिक, अगर किसी कर्मचारी की आखिरी सैलरी मिलने के 6 महीने के भीतर उसकी मृत्यु हो जाती है तो भी उसके नामित व्यक्ति (नॉमिनी) को EDLI योजना का बीमा लाभ मिलेगा. यानी सैलरी से PF कटने के 6 महीने के अंदर मौत होने पर भी नॉमिनी को इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा. 6 महीने तक मिलेगा लाभ।

What is EDLI scheme?

क्या है EDLI योजना? कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) EPFO के तहत चलाई जाती है. इसका मकसद संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को नौकरी के दौरान अप्रत्याशित मृत्यु की स्थिति में बीमा सुरक्षा देना है. इस योजना में कर्मचारी को अपनी जेब से कोई योगदान नहीं देना होता. मृत्यु होने पर कानूनी उत्तराधिकारी को एकमुश्त राशि मिलती है. इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाता है. यह है कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना की जानकारी।